रायपुर.भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने से परेशान है. अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अंगूठे की चोट ने उसके लिए कंगाली में आटा गीला वाला काम कर दिया है. जडेजा को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बैटिंग में चोट लगी थी. खबर है कि जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर है. वे शायद ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर का स्कैन कराया गया. इसमें अंगूठे की हड्डी डिसलोकेट यानी अपनी जगह से खिसक गई है. साथ ही उसमें फ्रैक्चर भी है.
बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाल से पीटीआई ने लिखा है कि चोट की वजह से जडेजा के लिए ग्लव पहनना और बैटिंग करना बहुत मुश्किल होगा. जडेजा कम से कम तीन से चार सप्ताह के लिए खेल से दूर होंगे. ऐसे में वे आखिरी टेस्ट में नहीं खेल सकते. जडेजा ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए नाबाद 28 रन की पारी खेली थी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से कम की बढ़त मिली थी. मिचेल स्टार्क की एक शॉर्ट पिच गेंद से जडेजा चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी. हालांकि तब जडेजा ने बैटिंग जारी रखी थी. वे नाबाद लौटे थे.