रायपुर.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन दो विकेट खोकर 166 रन बनाए हैं. दिन के अंत तक मार्नस लाबुशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने केवल छह रन के कुल स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर (5) का विकेट खो दिया था. इसके बाद विल पुकोवस्की नवदीप सैनी का टेस्ट डेब्यू विकेट बने. वह 110 गेंदों में वह 62 रन बनाकर आउट हुए.