रायपुर .भारत में सामने आ रहे बर्ड फ्लू (Bird Flu in India) के मामलों पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) का बयान आया है. पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि इसका कोई इलाज नहीं है, ऐसे में राज्य सरकारों को सभी सावधानियां बरतनी चाहिए. संजीव बालियान ने एक राहत वाली बात यह भी बताई कि यह इंसानों में फैल सकता है लेकिन अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा, ‘फिलहाल 5 राज्यों (हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल) में बर्ड फ्लू के मामले मिले हैं. यह पोल्ट्री में भी ट्रांसमीट हुआ है, वैसे जंगली और प्रवासी पक्षियों में इसे पाया जाता है. यह इंसानों में भी फैल सकती है, लेकिन ऐसा कोई मामला अभी सामने नहीं आया है. इसका कोई इलाज नहीं है.’